जिला पंचायत के मुख्य द्वार पर धरना:ग्रामीणों के साथ बैठे सदस्य, जिला पंचायत सीईओ की नियुक्ति की मांग

रीवा में गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य ग्रामीणों के साथ प्रभारी जिला सीईओ को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। उन्होंने जिला पंचायत परिसर के भीतर मुख्य द्वार पर बैठकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी ने बताया, पिछले 6 महीने से रीवा में जिला पंचायत सीईओ की नियुक्ति नहीं हुई है। लेकिन इस बात की चिंता किसी को नहीं है। बीते दिनों जिला पंचायत सीईओ का प्रभार सौरभ सोनवड़े को दिया गया था। लेकिन बाद में यह प्रभार अपर कलेक्टर सपना चौधरी को दे दिया गया। लेकिन अपनी व्यस्तता के चलते वो समय नहीं दे पा रही हैं। आज तक हमारे क्षेत्र का एक भी दौरा नहीं किया। इस वजह से काम व्यवस्थित तरीके से नहीं हो पा रहे हैं, तब तक धरना चलेगा, जब तक मांग पूरी नहीं होती। शिवानंद द्विवेदी ने बताया कि क्या शासन के पास एक ऐसा सीईओ नहीं है? जिसकी नियुक्ति रीवा में की जा सके। बार-बार अतिरिक्त प्रभार देकर रीवा भेजा रहा है। इससे काम प्रभावित हो रहा है। रीवा और मऊगंज दो अलग-अलग जिले हैं, लेकिन सीईओ एक है। एक व्यक्ति इतने बड़े क्षेत्र को व्यवस्थित तरीके से नहीं संभाल सकता।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *