कपूरथला में कनाडा भेजने के नाम पर 3.25 लाख ठगे:मोहाली इमिग्रेशन कंपनी को दिए रुपए, विज्ञापन देखकर की कॉल

कपूरथला में एक युवती से कनाडा भेजने के नाम पर 3.25 लाख रुपए ठग लिए। युवती को न तो विदेश भेजा और न ही रकम लौटाई। थाना सिटी पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कपूरथला के अजीत नगर निवासी पीड़ित हरभजन सिंह ने पुलिस को दी ​शिकायत में बताया कि उसकी लड़की गुरप्रीत कौर वर्क परमिट पर कनाडा जाना चाहती थी। दिसंबर 2017 को ब्राइट ग्रुप इमिग्रेशन सेक्टर 118, टॉप फ्लोर, एससीओ-99, बलौंगी मोहाली का विज्ञापन देखा। बेटी ने इमिग्रेशन कंपनी के नंबर पर कॉल करके बातचीत की तो कंपनी की जैसमीन कौर के साथ उसकी 18 लाख रुपए कनाडा जाने की बात तय हो गई। हरभजन सिंह ने आगे बताया कि इमिग्रेशन कंपनी ने उनसे तीन बार में 3 लाख 25 हजार 700 रुपए की रकम ले ली, लेकिन न तो उन्होंने उसकी बेटी गुरप्रीत कौर को कनाडा भेजा और न ही रकम लौटाई। इस पर जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने इमिग्रेशन कंपनी को आरोपी पाते हुए कंपनी की मालकिन सिमरनजीत कौर निवासी 488, कमालपुर नजदीक सरकारी कालेज हो​शियारपुर, मालिक नितिश शर्मा निवासी 152 बजीदपुर जिला फिरोजपुर और जैसमीन कौर ब्राइट ग्रुप इमिग्रेशन के ​खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *