लुधियाना में AAP विधायक-भाजपा उम्मीदवार आमने- सामने:जमकर हुई बहस, पोस्टर फाड़ने को लेकर विवाद, MLA बोले- कार्रवाई कराएंगे

लुधियाना में वीरवार शाम को आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी और भाजपा उम्मीदवार शिवानी कश्यप आमने-सामने हो गए। माहौल तनावपूर्ण देख विधायक गोगी भाजपा उम्मीदवार व उनके कार्यकर्ताओं को खुद समझाने पहुंचे, लेकिन भाजपा वर्करों ने आम आदमी पार्टी के वर्करों पर उनसे मारपीट करने और पोस्टर फाड़ने के गंभीर आरोप लगाए। मामला लुधियाना के वार्ड नंबर-61 का है। जहां कुछ लोगों दवारा भाजपा उम्मीदवार शिवानी कश्यप के लगे पोस्टर फाडे़ गए। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया। भाजपा उम्मीदवार शिवानी कश्यप ने आरोप लगाया की आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कर्मियों को साथ लाकर उनके पोस्टर फाड़ दिए, जब उनका विरोध किया तो वह उनसे मारपीट करने लगे। वर्करों को मनाने पहुंचे AAP विधायक माहौल बिगड़ता देख भाजपा वर्करों को मनाने खुद आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी पहुंचे, जहां भाजपा वर्करों ने उनका कड़ा विरोध किया और उनसे मांग की कि ऐसी हरकत करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं विधायक ने कार्रवाई का भरोसा दिए जाने के बाद उन्हें शांत कराया। चुनाव कमिश्नर से की शिकायत भाजपा उम्मीदवार शिवानी कश्यप ने कहा कि इसकी शिकायत चुनाव कमिश्नर से भी की जा रही है। अपनी हार के डर से AAP वर्कर ऐसी घिनौनी हरकतें कर रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी ने कहा कि शहर और वार्ड के लोग भी उनके परिवार का सदस्य हैं। जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *