जरौद-सिनोधा| शिक्षा के साथ खेलकूद, स्काउट गाइड तथा सामाजिक क्षेत्र में समाज के उत्थान के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले को छत्तीसगढ़ स्तर पर जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा मंगल भवन मंडी रोड भाटापारा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष बलौदा बाजार अशोक जैन, भूतपूर्व विधायक भाटापारा एवं उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। ट्रस्ट के द्वारा सम्मान समारोह में शिक्षा में उल्लेखनीय कार्य के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरौद के व्याख्याता एवं एडवांस रोवर स्काउट्स लीडर रामकुमार कुंजम एवं मिडिल स्कूल जरौद से सुश्री रजनीकला पाटकर को शिक्षा रत्न सम्मान एवं मोमेंटो 2025 देकर सम्मानित किया गया।