शराब दुकान खुलने के विरोध में ग्रामीणों ने मांग पत्र सौंपा

भास्कर न्यूज| महासमुंद महासमुंद जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम बम्हनी में शासन के मंशानुरूप ग्राम में देशी, अंग्रेजी शराब दुकान प्रारंभ किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। ग्रामीणों ने बुधवार को गांव में खुलने वाली शराब दुकान के विरोध में महासमुंद के पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा से भेंट कर अपनी समस्याएं सुनाई। इस दौरान उन्होंने गांव में शराब दुकान नही खुलवाने के लिए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम बम्हनी देवस्थली है, भगवान पंचकोशी धाम, बम्हनेश्वर नाथ महादेव का बहुत पुराना मंदिर है, जहां सावन माह में कांवड़ यात्री जल लेकर सिरपुर के गंधेश्वर नाथ महादेव मंदिर के लिए प्रस्थान करते है। ग्राम बम्हनी में सालभर दर्शनार्थी भगवान बम्हनेश्वर नाथ महादेव के दर्शन व पूजा अर्चना के लिए आते रहते हैं। साथ ग्राम बम्हनी में उच्चतर माध्यमिक की कक्षाएं संचालित होती है जिसके कारण आसपास के विद्यार्थी बड़ी संख्या में अध्ययन के लिए ग्राम बम्हनी में आते है। यदि ग्राम बम्हनी में शराब दुकान खोला गया तो ग्राम के युवा वर्ग के लोग शराब के नशे के आदि हो जाएंगे जिससे ग्राम में अशांति होने के साथ-साथ आए दिन दिन लड़ाई-झगड़ें के साथ-साथ सामाजिक बुराई में भी वृद्धि होगी। एक ओर अवैध रेत परिवहन की वजह से ग्राम बम्हनी पहले से ही संवेदनशील स्थान है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *