भाजपा की निगम निगमों में विपक्ष के नेताओं की घोषणा:युवाओं को मौका; अमृतसर से गौरव, लुधियाना से पूनम, जालंधर से मनजीत को चुना

दिसंबर 2025 में पंजाब के नगर निगम चुनावों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच मुख्य मुकाबला रहा। कई शहरों के नगर निगम चुनावों की शिकायत पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट तक पहुंची, जिनकी सुनवाई अभी चल भी रही है। इसी बीच अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विपक्ष की भूमिका मजबूत की है। कई नगर निगमों में त्रिकोणीय संघर्ष के बीच बीजेपी ने अपनी स्थिति मजबूत करते हुए विभिन्न नगर निगमों में नेता प्रतिपक्ष और उपनेता नियुक्त किए हैं। बीजेपी ने अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, जालंधर और फगवाड़ा में विपक्ष की कमान संभालने के लिए अपने नेताओं की घोषणा की है। पार्टी का कहना है कि वह स्थानीय निकायों में जनता के मुद्दों को मुखर रूप से उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। जानें कौन कहां बनाया गया विपक्ष का नेता अमृतसर: गौरव गिल – नेता प्रतिपक्ष (वार्ड 60) कृति अरोड़ा – उपनेता प्रतिपक्ष (वार्ड 5) लुधियाना: पूनम रात्रा – नेता प्रतिपक्ष (वार्ड 77) रोहित सिक्का – उपनेता प्रतिपक्ष (वार्ड 53) पटियाला: वंदना जोशी – नेता प्रतिपक्ष (वार्ड 53) अनुज खोसला – उपनेता प्रतिपक्ष (वार्ड 40) जालंधर: मनजीत सिंह टिटू – नेता प्रतिपक्ष (वार्ड 50) चंद्रजीत कौर संधा – उपनेता प्रतिपक्ष (वार्ड 59) फगवाड़ा: अनुराग कुमार मनखंड – नेता प्रतिपक्ष (वार्ड 22) भीरा राम वलजोत – उपनेता प्रतिपक्ष (वार्ड 6) भाजपा की तरफ से जारी आदेश-

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *