बेंगलुरू में इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ कई उद्योगपतियों ने वन-टू-वन बात की। साय के साथ इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमिकंडक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक चांडक व प्रतिनिधियों ने राउंड टेबल बैठक की। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमी-कंडक्टर सेक्टर में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा हुई। आईईएसए अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ में सेमी-कंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को लेकर रुचि जताई और इस क्षेत्र में संभावित निवेश की रूचि दिखाई। इंडस्ट्रियल क्लस्टर, स्किल डेवलपमेंट और लॉजिस्टिक्स जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई। छत्तीसगढ़ में हरित ईंधन के क्षेत्र में निवेश को लेकर उद्योग जगत की दिलचस्पी बढ़ रही है। मुख्यमंत्री को जीपीआरएस आर्या प्रा. लि. के दीपक बताया कि उनकी कंपनी राज्य में पराली से कंपोस्ड बायोगैस बनाने काम कर रही है। कई जिलों में इसके प्लांट लगाने की योजना है। इससे किसानों को फसल अवशेषों से अतिरिक्त आमदनी मिलेगी। प्रदूषण में भी कमी आएगी। कंपनी ने हाल ही में बेमेतरा जिले में इंडियन ऑयल के साथ मिलकर प्लांट लगाया है, जो अब पूरी तरह से कार्य करने की दिशा में है। बायोडिग्रेडेबल बनाने वाली कंपनी क्लेन पाक्स ने छत्तीसगढ़ में उद्योगों के विस्तार की योजना बनाई है। कंपनी के प्रमुख विमल सिपानी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर टेक्सटाइल उद्योग लगाने और ग्रामीण क्षेत्रों में जैविक उत्पाद बनाने की इच्छा जताई। टेक्सटाइल में पुनीत क्रिएशन का बड़ा निवेश
प्रदेश में टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए पुनीत क्रिएशन के प्रमुख उद्योगपति मनोज अग्रवाल ने साय से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ को टेक्सटाइल हब के रूप में विकसित करने की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने बड़े निवेश की इच्छा जताई है।