भास्कर न्यूज | तोकापाल बास्तानार मंडल के ग्राम पंचायत कोड़ेनार में बुधवार को नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच, उपसरपंच और पंच गण का मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल पूछा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने एक-दूसरे के साथ विचार साझा किए और क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई। इस बैठक के दौरान क्षेत्र की समस्याओं और उनके समाधान पर भी चर्चा हुई। सभी ने मिलकर सामूहिक रूप से जनहित में काम करने की भावना को सुदृढ़ किया। इस कार्यक्रम से सभी जनप्रतिनिधियों को आपसी तालमेल और सहयोग की भावना को आगे बढ़ाने का अवसर मिला, जिससे बास्तानार मंडल के समग्र विकास में गति मिलेगी। इस समारोह में प्रमुख रूप से चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडेय, पूर्व विधायक बैदुराम कश्यप, पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप आदि मौजूद थे।