बारगांव| शासकीय प्राथमिक शाला तेलगा के छात्र मयंक महिलांग का नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयन हुआ। वे रूपेश कुमार और बेबी महिलांग के पुत्र हैं। स्कूल के प्रधानपाठक गणेश शिवारे ने बताया कि मयंक होनहार छात्र हैं। उन्होंने स्कूल और पूरे तेलगा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। चयन पर शिक्षक रमेश ठाकुर, मन्नूलाल साहू, ललित देवांगन और सरपंच राजेश नायक ने हर्ष व्यक्त किया।