कुदुरघोड़ा-देववाड़वी, शेरपार-घोटिया सड़क बनेगी, पुल भी बनाया जाएगा

अंबागढ़ चौकी| क्षेत्र के विभिन्न 22 विकास कार्य की मंजूरी बजट 2025-26 में प्राप्त हो गई है। विधायक इंद्रशाह मंडावी के प्रयास से हलोरा-आमाकोड़ो-पीटेमे टा मार्ग पुल-पुलिया सहित, रेतेगांव-हुरेली मार्ग पुल-पुलिया सहित, रेतेगांव- मुचर मार्ग, हेरकुटुंब- धोबेदंड बाइपास, कुदुरघोड़ा- देववाड़वी मार्ग, शेरपार- घोटिया मार्ग, मोहभट्ठा- गुबियागढ़ मार्ग, भीमपुरी- हर्राटोला मार्ग, करमतरा- हितकसा मार्ग, परसाटोला- कुंडेराटोला मार्ग, जामड़ी- तेरेगांव मार्ग, डोकला- खड़गांव मार्ग, डालाकसा- हर्राटोला मार्ग, मिचगांव-भावसा- चवेला मार्ग, खरदी- संबलपुर मार्ग, तातोड़ा- हथरेल मार्ग, कौड़ीकसा- अरजकुंड-पाटन मार्ग, चौकी- सेम्हरबांधा मार्ग पर धानापायली नाला पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण, सेम्हरबांधा-पीपरखार मार्ग पर शिवनाथ नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण, मानपुर में चेक पोस्ट कार्यालय भवन निर्माण, नगर सेना प्रशासकीय कार्यालय भवन व स्टोर भवन का निर्माण, संयुक्त जिला कार्यालय भवन निर्माण जैसे कार्यों के लिए लगभग 125 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *