ओडिशा के 4 गांजा तस्करों की बस्तर में गिरफ्तारी:बॉर्डर में पुलिस ने पकड़ा, इनमें एक नाबालिग भी शामिल, ग्राहक का कर रहे थे इंतजार

छ्त्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर बस्तर पुलिस ने 30 किलो गांजा के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। ये सभी ओडिशा के रहने वाले हैं। स्कूटी में गांजा भरकर बॉर्डर पार कर CG के जगदलपुर में बेचने ला रहे थे। इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने इनपर कार्रवाई की है। मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी चोकावाड़ा रेलवे फाटक के पास एक पेड़ के नीचे 2 स्कूटी में 4 लोग खड़े हैं। ये चारों गांजा तस्कर हैं और इनके पास गांजा के पैकेट हैं। मुखबिर से मिली इसी सूचना के बाद नगरनार थाना से जवानों की एक टीम को मौके के लिए भेजा। मुखबिर की सटीक सूचना से जवानों ने चारों को हिरासत में लिया। इनकी तलाशी ली। 2 पैकेट में 30 किलो था गांजा इनके पास से गांजा के 2 पैकेट बरामद हुए। पुलिस ने कुल 30 किलो गांजा जब्त किया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख 2 हजार रुपए है। पुलिस जब इनसे पूछताछ किया तो इन्होंने अपना नाम प्रेमचंद गोंडो (19), दीपक बैरागी (18), अमित खोरा (18) होना बताया। वहीं चौथा तस्कर नाबालिग है। इन्होंने बताया कि गांजा ओडिशा से लेकर आए थे। ग्राहक का कर रहे थे इंतजार जिसे छ्त्तीसगढ़ के जगदलपुर (बस्तर) में बेचने वाले थे। ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल और नाबालिग को बाल सुधारगृह भेजा है। पुलिस का कहना है कि छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर लगातार चेकिंग की जा रही है। इससे पहले भी भारी मात्रा में गांजा पकड़ा गया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *