कुदरगढ़ में रोप-वे का भूमिपूजन करेंगे सीएम, एमओयू भी होगा:शक्तिपीठ योजना में शामिल किया गया है कुदरगढ़ धाम, 3 को आएंगे विष्णुदेव साय

सरगुजा संभाग के शक्तिपीठ कुदरगढ़ धाम सूरजपुर को शक्तिपीठ योजना में शामिल किया गया है। कुदरगढ़ में चैत्र नवरात्र पर आयोजित कुदरगढ़ महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आएंगे। वे यहां रोप-वे निर्माण का भूमिपूजन करेंगे और रोप-वे निर्माण के लिए एमओयू भी करेंगे। कुदरगढ़ ट्रस्ट की बैठक में मुख्यमंत्री के प्रवास एवं चैत्र नवरात्र पर आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा हुई। सूरजपुर जिले में स्थित कुदरगढ़ में स्थित मां बागेश्वरी धाम का मंदिर 17 वीं शताब्दी में बालंद राजपूत राजाओं ने कराया था। कुदरगढ़ धाम में चैत्र नवरात्र में मेले का आयोजन होता है। यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं। कुदरगढ़ धाम को छत्तीसगढ़ सरकार की शक्तिपीठ योजना एवं केंद्र सरकार की प्रसाद योजना में शामिल किया गया है। रोप-वे निर्माण के लिए होगा भूमिपूजन
चैत्र नवरात्र पर तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव का आयोजन 2 से 4 अप्रैल तक किया जाएगा। मां बागेश्वरी लोक न्यास ट्रस्ट की बैठक ट्रस्ट के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा की उपस्थिति में हुई। बैठक में रामसेवक पैकरा ने बताया कि मुख्यमंत्री 3 अप्रैल को कुदरगढ़ महोत्सव में शामिल होंगे। वे यहां रोप-वे निर्माण का भूमिपूजन करेंगे और रोपवे निर्माण के लिए एमओयू भी करेंगे। 16 किलोमीटर की दूरी होगी कम
कुदरगढ़ धाम में रोपवे निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही है। पूर्ववर्ती रमन सरकार के कार्यकाल में डा.रमन सिंह ने कुदरगढ़ में रोपवे निर्माण की घोषणा की थी, लेकिन रोप वे का निर्माण नहीं हो सका। भूपेश सरकार में भी लोगों ने रोप वे निर्माण के लिए मांग रखी थी, लेकिन काम नहीं हो सका। रोप वे बन जाने से 16 किलोमीटर पहाड़ी का सफर आसानी से पूरा हो सकेगा। वर्तमान में यहां खड़ी चढ़ाई चढ़कर श्रद्धालु मंदिर तक पहुंचते हैं। शक्तिपीठ योजना में होंगे कई कार्य
कुदरगढ़ धाम को शक्तिपीठ योजना में शामिल किए जाने के बाद यहां कई कार्य स्वीकृत किए गए हैं। यहां श्रद्धालुओं के लिए विश्रामगृह सहित अन्य निर्माण कार्य कराए जाने हैं। फिलहाल सीढ़ियों को भी व्यवस्थित किया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *