कमजोर वर्ग के बच्चों के नामांकन के लिए डीसी ने की प्राचार्यों के साथ बैठक

भास्कर न्यूज | जयनगर जिला समाज कल्याण शाखा और जीवन ज्योति संस्था की ओर से कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, जयनगर में नशा मुक्त जीवन और नशा मुक्त भारत अभियान के तहत पेंटिंग, स्लोगन और कविता प्रतियोगिता आयोजित हुई। बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित किया गया। स्लोगन और कविता प्रतियोगिता में आयशा परवीन को पहला, प्रियांशु कुमारी को दूसरा और पम्मी कुमारी को तीसरा स्थान मिला। पेंटिंग प्रतियोगिता में शीतल कुमारी को पहला, प्रतिभा कुमारी को दूसरा और कुमकुम मोदी को तीसरा स्थान मिला। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुनीता मैम ने बच्चों को नशा मुक्ति के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि खुद नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। जीवन ज्योति संस्था के सचिव मुकेश कुमार ने कहा कि नशा सिर्फ व्यक्ति को नहीं, पूरे परिवार और समाज को बर्बाद करता है। बाल संरक्षण पदाधिकारी अर्चना ज्वाला ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया। इसके बाद राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय, जयनगर के छात्रों ने नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रैली विद्यालय से शुरू होकर पूरे गांव में निकाली गई और वापस विद्यालय में समाप्त हुई। रैली में “सबकी पुकार, नशे का हो बहिष्कार, नशा से दोस्ती, जीवन से मुक्ति, नशा छोड़ो, सबसे रिश्ता जोड़ो, नशा नहीं, जीवन चुनिए” जैसे स्लोगन गूंजे। रांची, गुरुवार, 27 मार्च, 2025 |1 5 भास्कर न्यूज | चतरा उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता मे निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009 से संबंधित जिले के मान्यता प्राप्त पांच निजी विद्यालयों मे 25 प्रतिशत कोटे के तहत अभिवंचित एवं कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक सत्र 2025-2026 मे नामांकन के लेकर बैठक की । इन विद्यालयों में डीएभी पब्लिक स्कूल चतरा,डीएभी पब्लिक स्कूल बचरा, डीएभी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी टण्डवा, इन्दुमति टिबडेवाल सरस्वती विद्या मंदिर चतरा,कृष्णा किड्स प्ले स्कूल चतरा विद्यालय शामिल है। बैठक में उपरोक्त सभी पांच विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थिति हुए ।समाहरणालय सभा कक्ष मे हुई बैठक में उपायुक्तने जिला शिक्षा अधीक्षक-सह-अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि नामांकन हेतु विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए अप्रैल माह मे पात्र छात्र-छात्राओं का नामांकन सुनिश्चित किया जाय। बैठक मे जिला शिक्षा अधीक्षक-रामजी कुमार, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी -मोनीदीपा बनर्जी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी -राकेश कुमार पाण्डेय, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, चतरा एवं टण्डवा तथा उक्त पांचों विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *