सोसाइटी आफॅ बह्मामण एक्ज्यूकेटिवस् राजस्थान (सोबर) की ओर से जरसी वितरण की श्रृखंला में गुरुवार को दो संस्कृत स्कूलों में छात्र छात्राओं को जर्सीयां/कोट वितरित किए गए। सोबर की ओर से राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय मोरीजा तहसील चौमूं और .राजकीय वरीष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय मोरीजा तहसील चोमूं जर्सीया/कोट वितरित किए गए। इस अवसर पर सोबर के वरीष्ठ उपाध्यक्ष जी एल शर्मा पूर्व आइ पी एस, उपाध्यक्ष एडवोकेट राधे श्याम शर्मा, महासचिव इन्जीनियर आर सी शर्मा , सोबर निदेशक मंडल से सुशील पारीक, पूर्व आई आर एस, डॉ. सुशील दोतोलिया, कमलेश शर्मा, विष्णु दत्त शर्मा सतीश पारीक, पंचायत मोरीजा के सरपंच उप सरपंघ कृषी उपज मंडी के अध्यक्ष अन्य गणमान्य लोग,स्कूलों के स्टाप मौजूद रहे। विद्यालय परिवार की ओर से सोबर के पदाधिकारियों का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया। सभी छात्र छात्राओं को मौके पर ही गर्म जर्सी/जैकेट बांटी गई। महासचिव आर सी सी शर्मा ने बताया कि सोबर की ओर से अब तक 10 स्कूलों में स्वेटर वितरित किए जा चुके है।