हरदा में छीपानेर रोड पर गुरुवार शाम साढ़े सात बजे एक कार और तेज रफ्तार बाइक की टक्कर हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार युवकों ने ड्राइवर के साथ मारपीट करते हुए कार में तोड़फोड़ की। घटना सीसीसीटी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाले तीन युवकों को हिरासत में लिया है। महाप्रबंधक को छोड़कर आ रही थी कार जानकारी के मुताबिक कार गोपाल शर्मा की हैं, जो उद्योग विभाग में अटैच है। कार ड्राइवर महाप्रबंधक सचिन रोमड़े को उनके शिवम वाटिका में बने आवास पर छोड़कर अपने घर लौट रहा था। इस दौरान होटल हवेली के सामने कार यू-टर्न लेते समय पीछे से आ रही बाइक टकरा गई। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हादसे के बाद बाइक सवार दोनों युवक उछल कर गिर गए। ठीक बाद वे उठे और उन्होंने कार में पत्थर से तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। यहीं नहीं ड्राइवर को भी पीटा। पीटने वालों में बाइक सवार का एक दोस्त पीछे से अन्य बाइक से आया और वह भी मारपीट में शामिल हो गया। टीआई प्रहलाद सिंह मर्सकोले ने बताया कि कार के मालिक शिकायत पर तोड़फोड़ करने वाले युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।