बरनाला के 11 वर्षीय बच्चे की मौत:सांस लेने में तकलीफ हुई, 31 को मिलना था अवॉर्ड; स्कूल ने प्रोग्राम रद्द किया

बरनाला के महल खुर्द गांव में 11 साल के बच्चे की मौत हो गई। छठी कक्षा के स्टूडेंट सुखप्रीत सिंह को कल शाम खाना खाते समय सांस लेने में तकलीफ हुई। परिवार उसे तुरंत महल कलां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया। वहां से डॉक्टरों ने बरनाला रेफर किया। बरनाला से फिर बठिंडा भेजा गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। उसे पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में थोड़ी सी तकलीफ थी लेकिन यह सामान्य तौर पर था। उन्हें यह एहसास नहीं था कि इस तकलीफ से उसकी मौत ही हो जाएगी। डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उसके शरीर में ऑक्सीजन की कमी थी। सुखप्रीत दो बहनों का इकलौता भाई था। छह साल पहले उसकी मां की भी अचानक मृत्यु हो गई थी। साधारण परिवार से आने वाला सुखप्रीत कक्षा में प्रथम आता था। स्कूल के वार्षिक समारोह में 31 मार्च को उसे सम्मानित किया जाना था। हेडमास्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि स्टूडेंट की मृत्यु के कारण वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह रद्द कर दिया गया है। सरपंच हरपाल सिंह और अन्य शिक्षक इस घटना से बेहद दुखी हैं। पूरे गांव में शोक का माहौल है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *