संकल्प ग्रुप कॉलेज अनूपपुर में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

संकल्प ग्रुप कॉलेज अनूपपुर में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
अनूपपुर।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल अनूपपुर द्वारा शुक्रवार को संकल्प ग्रुप ऑफ कॉलेज अनूपपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल, डिफेंस काउंसिल के चीफ एस.डी. नापित, असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल आयुष सोनी, शोभा पटेल एवं विकास शुक्ला, कॉलेज के संचालक अंकित शुक्ला सहित विद्यार्थी व कॉलेज के स्टॉफ उपस्थित थे।  शिविर में जिला न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल ने सायबर लॉ एवं मोटर दुर्घटना अधिनियम के महत्वपूर्ण पहलुओं को उदाहरण के माध्यम से विद्यार्थियों को समझाया। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो जिला न्यायालय अनूपपुर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में लिखित एवं मौखिक रूप से सूचना दे सकते हैं या घर बैठे राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 15100 पर फोन कर सकते हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *