वन विभाग ने काॅलरी प्रबंधन को और नपा को थमाया नोटिस, फिर भी चलता रहा पार्क का काम
कोतमा। वन भूमि पर जबरन कब्जा करके पार्क निर्माण एवं सड़क किनारे पेवर ब्लॉक फिक्सिंग का कार्य नगर पालिका परिषद पसान द्वारा किए जाने के मामले पर वन विभाग ने कालरी प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया था, जिसके जवाब में कालरी प्रबंधन ने नोटिस के जवाब में बताया कि नगर पालिका पसान द्वारा वार्ड क्रमांक 16 में पार्क निर्माण पर रोक लगाने एवं वार्ड क्रमांक 12 एवं 13 के बीच सड़क के दोनों किनारे में पेवर ब्लॉक फिक्सिंग का कार्य पर रोक लगाने का नोटिस जारी किया गया था , नोटिस देने के बाद भी नगर पालिका पसान द्वारा जबरन निर्माण कार्य जारी कर रखा था। उक्त मामले में बताया जा रहा है कि पर्यावरण प्रेमियों ने वन विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया था कि वन भूमि पर वार्ड क्रमांक 16 नगर पालिका पसान के द्वारा पार्क निर्माण कर जबरन कब्जा किया जा रहा है साथ ही वार्ड क्रमांक 12 एवं 13 के बीच जो की कदम टोला से भालूमाड़ा के मजदूर चैक तक सड़क के दोनों किनारे में पेवर ब्लॉक फिक्सिंग का कार्य बिना वन विभाग की अनुमति के किया जाकर लोक धन का दुरुपयोग किया जा रहा है जिस पर वन हमले ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर अधिकारी एवं कर्मचारियों को भेज कर पार्क निर्माण पर रोक लगा दिया वहीं पेवर ब्लॉक फिक्सिंग काम पर वन अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध करने की तैयारी जारी है उक्त संबंध में नगर पालिका पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह ने प्रेस वार्ता किया जिसमें झूठा बयान देकर नगर पालिका पसान के जनता जनार्दन एवं वन विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों को गुमराह किया अपने बयान में बताया कि पार्क निर्माण का कार्य राजस्व भूमि में हो रहा है जिसका क्लीन चिट हमको वन विभाग एवं राजस्व विभाग दोनों ने पंचनामा बनाकर दे दिया है, जो की पूर्णताएं गलत साबित हो रहा है, वन भूमि पर अभी वन विभाग के उच्च अधिकारी एवं राजस्व विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा मौके पर पहुंचकर अवलोकन किया जाएगा तब जाकर पूर्ण कार्रवाई होगी किंतु बिना कार्यवाही के ही नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अपने बयान में झूठ बोल कर गुमराह करने का प्रयास किया गया है।
इनका कहना है
वन विभाग द्वारा हमें नोटिस जारी किया था जिसका जवाब हमने वन विभाग को दे दिया है।
राजेश कुमार
खान प्रबंधक प्रभारी एसईसीएल जमुना कोतमा