मुक्तसर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन दोस्तों को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए। हादसा डीसी दफ्तर के पास थांदे वाला रोड पर रात करीब 9 बजे हुआ। तीन दोस्त बाइक पर मुक्तसर से फरीदकोट जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में फरीदकोट निवासी लक्की की मौके पर ही मौत हो गई। मुक्तसर के रवि कुमार और फरीदकोट के संदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हुए। दोनों घायलों को मुक्तसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लक्की के शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। घायल रवि कुमार ने बताया कि वह मुक्तसर में मजदूरी करता है। वह अपने दोस्तों लक्की और संदीप को फरीदकोट छोड़ने जा रहा था। थांदे वाला रोड पर पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।