कोंडागांव में चेटीचंड उत्सव की धूम:सिंधी समाज ने झूलेलाल जयंती पर निकाली शोभायात्रा; एकजुटता का दिया संदेश

कोंडागांव में सिंधी समाज ने अपने आराध्य देव झूलेलाल की जयंती चेटीचंड महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर समाज ने विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। उत्सव की शुरुआत भव्य शोभायात्रा से हुई। श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वेशभूषा में झूलेलाल की झांकी के साथ नगर भ्रमण किया। इस दौरान भक्ति गीतों की धुन पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया और जयकारे लगाए। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाज के युवा, महिला और बुजुर्ग सदस्यों ने राहगीरों को मीठा शरबत वितरित किया। भजन-कीर्तन कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों और भजन मंडलियों ने प्रस्तुतियां दीं। समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने सामाजिक एकता और धर्म के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि चेटीचंड पर्व केवल धार्मिक आस्था का नहीं, बल्कि समाज सेवा और नैतिक मूल्यों को मजबूत करने का भी अवसर है। नगर के गणमान्य नागरिकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने सिंधी समाज की सेवा भावना की सराहना की। कार्यक्रम का समापन आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इस आयोजन ने नगरवासियों को एकजुटता और धार्मिक आस्था का संदेश दिया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *