भास्कर न्यूज | मगनपुर श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा मंदिर गोला के परिसर में बीती रात को सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के सचिव सनत कुमार सिन्हा ने किया। बैठक में बासंती नवरात्रि दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि समिति के सदस्यों का सहयोग शुल्क के लिए समिति के प्रतिनिधि और उनके साथ सहयोगी सदस्य समूह के साथ क्षेत्र भ्रमण करेंगे। संयोजक मनोज मिश्र ने बताया कि सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के नाम से सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया गोला के शाखा में अकाउंट है, जिसमें विगत शारदीय दुर्गा पूजा के सहयोग राशि से बचत कर राशि जमा कर दिया गया है। उक्त अकाउंट नंबर पर बैंक द्वारा क्यूआर कोड भी जारी किया गया है, जिसमें समिति के सदस्य बहुत ही आसानी से अपना सहयोग राशि जमा कर सकते हैं। क्यूआर कोड समिति के ग्रुप में जारी किया गया है, इस कोड के माध्यम से भी सहयोग राशि जमा किया जा सकता है। बैठक में कुंवर कुमार बक्सी, संजय कुमार बक्सी, तपेश्वर अग्रवाल, मनोज मिश्र, शिवप्रकाश, निहार रंजन, विजय प्रसाद, पवन कुमार अग्रवाल, जगरनाथ प्रसाद, महेंद्र अग्रवाल, नन्द किशोर अग्रवाल सहित कई मौजूद थे। समिति के प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के लोगों से पूजा में सहयोग राशि जमा करने की अपील के साथ बैठक की समाप्ति की घोषणा की गयी।