अमृतसर| थाना राजासांसी की पुलिस ने सड़की की जगह पर चारदीवारी करके कब्जा करने के आरोप में युवक के खिलाफ 6 महीने के बाद केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान मलूनंगल के रहने वाले प्रदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में पूर्व सरपंच राजबीर कौर ने बताया कि 27 सितंबर को आरोपी ने गांव जाती सड़क पंजाब मंडी बोर्ड पर गुरुद्वारा साहिब के साथ वाइट प्वाइंट नजदीक सड़क की जगह पर कब्जा किया है। अमृतसर| थाना राजासांसी की पुलिस ने हेरोइन की तस्करी करने वाले एक युवक को काबू किया है। आरोपी के पास से 105 ग्राम हेराइेन और 2500 ड्रग मनी बरामद की है। आरोपी की पहचान बलराज सिंह निवासी चेतनपुरा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि रविवार को गश्त के दौरार आरोपी को पुल राणेवाली से काबू किया है।