अमृतसर| स्प्रिंग डेल स्कूल में क्रिएटिव आर्ट विभाग की टीम ने पुराने और फालतू सामान से एक खास कलाकृति तैयार की। इसका अनावरण 29 मार्च 2025 को स्कूल परिसर में किया गया। इस कलाकृति के जरिए शिक्षा के महत्व को दर्शाया गया है। स्प्रिंग डेल एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन साहिलजीत सिंह संधू ने बताया कि स्कूल की क्रिएटिव आर्ट टीम हर साल किसी थीम पर आधारित कलाकृति बनाती है। प्रिंसिपल राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि इस कलाकृति के माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि शिक्षा ही सभी नैतिक मूल्यों की नींव है।