अमृतसर | आर्ट ऑफ लिविंग के एयरपोर्ट रोड स्थित ज्ञान मन्दिर में दूसरे नवरात्र पर सुबह दुर्गा होम का आयोजन किया गया। इस पूजा का संचालन आर्ट ऑफ लिविंग के बंगलुरु आश्रम स्थित वैदिक स्कूल से प्रशिक्षित वेद पंडितों ने पवित्र मंत्रोच्चारण से किया। दुर्गा होम में उपस्थित सभी भक्तगणों ने मंत्र स्नान करते हुए ध्यान किया और सत्संग का भी आनंद लिया।