जनकु टोला के जामपारा में पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान

भास्कर न्यूज | संगम कोयलीबेड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मचपल्ली के आश्रित गांव जनकु टोला के जामपारा में पानी की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे हैं। अब जब गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, पानी की किल्लत और भी भयावह हो गई है। ऐसे में ग्रामीणों को रोजमर्रा की काम के लिए लंबी दूरी तय करके पानी लाना पड़ रहा है। महिलाएं और बच्चे मिलकर दूरदराज के इलाकों से पानी लाने के लिए मजबूर हैं। गांव के निवासी राजू, बीजू और सन्नो ने बताया जाम पारा के लोग सालों से पीने के पानी के लिए कुएं पर निर्भर थे, लेकिन अब कुआं भी सूखने की कगार पर है। पानी गंदा होने के कारण ग्रामीणों को कई स्वास्थ्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार सरपंच, सचिव और संबंधित विभागों से हैंडपंप लगाने की मांग की, लेकिन अब तक उनकी सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाया हैं। जल जीवन मिशन के तहत जनकु टोला से जाम पारा तक पाइपलाइन बिछाई गई है और स्ट्रक्चर तैयार किया गया है, लेकिन अब तक पानी की टंकी नहीं लगाई गई है। गांव के लोगों का कहना है टंकी कई दिनों से सड़क किनारे पड़ी हुई है, लेकिन इसे स्थापित नहीं किया जा रहा। गांव के कई लोगों ने इस जल जीवन मिशन योजना में मजदूरी भी की थी, लेकिन अब तक उन्हें इसका भुगतान किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने वादा किया था कि जल जीवन मिशन के तहत उन्हें जल्द ही साफ पानी मिलेगा, लेकिन अभी तक उनकी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द योजना का लाभ दिलाने की मांग की है। अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी ने कहा लोगों के माध्यम से जानकारी मिली है। तत्काल हैंडपंप और जल जीवन मिशन के बारे में इंजीनियर से जानकारी लेता हूं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *