भास्कर न्यूज | दंतेवाड़ा इंद्रावती से लेकर जिले की दो प्रमुख नदियां सूख गई हैं, दंतेवाड़ा में इंद्रावती बारसूर से गुजरती है, पर यहां इस बार छिंदनार से लेकर भैरमगढ़ तक इस नदी में जल स्तर काफी कम हो गया है। छिंदनार में इंद्रावती की पतली धार बह रही है, मई तक ये बहाव भी बंद हो जाएगा। इस नदी के किनारे सिंचाई के लिए सैकड़ों की तादाद में सोलर पैनल लगाए गए हैं पर सिंचाई के लिए अब इंद्रावती से पानी नहीं मिल पा रहा है। इंद्रावती चित्रकोट से होकर बारसूर पहुंचती है और यहां से बीजापुर के भोपालपट्टनम में जाकर गोदावरी में मिलती है। इंद्रावती में बैलाडीला से निकलने वाली मरी और दूसरी नदियां भी मिलती हैं, पर किसी भी नदी में इस साल पानी नहीं है। दंतेवाड़ा में कटेकल्याण से बहकर आने वाली डंकिनी और बैलाडीला से बहकर आने वाली शंखनी दोनों नदियों में पानी नहीं है। डंकिनी नदी में दंतेवाड़ा शहर में डेम बनाकर पानी रोका गया है, पर इसी नदी में बालूद, पोंदुम में नदी में पानी नहीं बचा है, इस बार बालूद डेम गेट मे पुलिया निर्माण किए जाने की वजह से बंद नहीं किया गया है। छोटे नालों में कहीं भी अस्थायी बांध नहीं बनाए गए हैं।