केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीम अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के बाद भरतपुर में गृह मंत्री का लगातार विरोध किया जा रहा है। शुक्रवार को कांग्रेस सेवादल ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। साथ गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफ़ा देने की मांग की। कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष डॉ. निरंजन सिंह ने बताया की संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को लेकर जो अशोभनीय शब्द कहे हैं। वह गलत है। गृह मंत्री अपने शब्दों को वापस लें। साथ ही वह अपने पद से इस्तीफ़ा दें। गृह मंत्री अमित शाह ने यह अनैतिक कार्य किया है। उन्हें बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के बारे में ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। इसके लिए कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दे रहे हैं। पूरी कांग्रेस सेवादल गृह मंत्री से इस्तीफ़ा देने की मांग करती है। वहीं कल सर्व जाटव महासभा ने भी केंद्रीय गृह मंत्री का कलेक्ट्रेट के बाहर पुतला फूंका था। साथ ही अपने बयान पर माफ़ी मांगने की मांग की थी। समाज के सभी संगठनों ने चेतावनी दी थी की अगर केंद्रीय गृह मंत्री अपने बयान पर माफ़ी नहीं मांगते तो, वह बड़ा आंदोलन करेंगे।