छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दो अलग अलग सड़क दुर्घटना घटित हुई है। जिसमें अज्ञात ट्रेलर के चालक ने बाईक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। इससे मौके पर उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरे मामले में दो ट्रेलर आमने सामने से भिड़ गए। जिसमें एक ट्रेलर चालक को मामूली चोट आयी है। पहली घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। ग्राम बैहामुड़ा का रहने वाला जय श्रीवास 21 साल गुरूवार की शाम को किसी काम से घरघोड़ा आया हुआ था। इसके बाद रात में करीब साढ़े 9 बजे वह अपनी बाईक पर सवार होकर वापस अपने गांव जा रहा था। तभी घरघोड़ा से छाल जाने वाले बायपास रोड के आगे बोरपारा के पास अज्ञात ट्रेलर के चालक ने उसे पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर ट्रेलर चालक वहां से फरार हो गया। मामले की जानकारी जब आसपास के लोगों को लगी, तो डायल 112 को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया। मामले की सूचना पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जूट गई है। दो ट्रेलर आमने सामने से भिड़ी
दूसरा मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है। जिसमें बीती रात तेजपुर कर्राघाट के पास दो ट्रेलर आमने सामने से टकरा गई। इससे एक ट्रेलर चालक को मामूली चोट पहुंची है। घटना की सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि घटना से ट्रेलर का सामने हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। मामले में दोनों ही ट्रेलर चालकों ने अभी थाना में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराया है। बताया जा रहा है कि एक ट्रेलर पत्थलगांव की ओर से आ रही थी।