उज्जैन के महामंडलेश्वर को सिर तन से जुदा की धमकी:चिट्ठी पर उर्दू में लिखा-तुम बार-बार नबी की तौहीन करते हो, जान से मार दूंगा

उज्जैन के मंगलनाथ रोड स्थित गंगाघाट श्री मौन तीर्थ पीठ के पीठाधीश्वर और निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी एक पत्र के जरिए मिली है। पत्र प्रयागराज से उर्दू में लिखकर भेजा गया है। महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि ने बताया कि, सगीर अहमद पिता रिजवान नाम के व्यक्ति ने नवाब नगर करेली प्रयागराज यूपी के पते से एक लिफाफे में बंद उर्दू से लिखा पत्र भेजा है। पत्र में जान से मारने की धमकी दी गई है। चिट्ठी पर लिखा है कि तुम बार-बार नबी की तौहीन करते हो। यह पहली बार नहीं है जब सुमनानंद गिरि को इस तरह का पत्र मिला है। इसके पहले भी साल 2023 में किसी अज्ञात व्यक्ति ने अखाड़ा परिषद की बैठक के दौरान उर्दू में पत्र भेजकर धमकी दी थी। उर्दू में लिखे इस पत्र में भी सिर तन से जुदा करने की बात कही गई थी। चिट्ठी में ये लिखा है-
‘काफिर (नास्तिक) सुमन आनंद, तू बार-बार नबी की तौहीन (अपमान) करता है। नामुराद, तुम अच्छी तरह जानते हो कि गुस्ताख-ए-रसूल की एक सजा जिस्म से जिस्म को जुदा करना है। तुम बहुत मुनाफिक (पाखंडी) और बदतमीज आदमी हो। तुम्हारी जिंदगी हमारे रहम-ओ-करम पर है।’ ‘खामोश सफर में आप हमारी जमात (समुदाय) को मुसलसल (लगातार) गुमराह कर रहे हैं और हम आपके लिए कयामत (प्रलय) का इंतजार नहीं करेंगे। वैसे आप खुद एक मरदूद (बहिष्कृत) हैं। अल्लाह ने खुद आपको तोड़ा है, लेकिन शैतान आपके दिमाग में दाखिल होकर आपको धोखा दे रहा है।’ ‘हम अपने दीन और ईमान की हिफाजत में पूरी तरह मजबूत हैं। राम मंदिर पर एक दिन अजान गूंजेगी। अपने आप को बचा सकते हो, तो बचा लो। इंशाल्लाह हम कामयाब होंगे।’ मुस्लिम लड़कियों की शादी वैदिक रीति से कराई
महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज पहले अपने आश्रम में मुस्लिम लड़कियों को सनातन धर्म में लेकर उनका सनातन रीति-रिवाज से आश्रम में ही विवाह करा चुके हैं। 3 युवकों ने की थी आश्रम में घुसने की कोशिश
10 अगस्त 2024 की रात 10.37 बजे तीन युवकों ने आश्रम परिसर में बिना अनुमति घुसने की कोशिश की। इन युवकों ने आश्रम द्वारा संचालित वेद विद्यालय में कुछ विद्यार्थियों के पास जाने की कोशिश की। गार्ड चतुर्भुज और वार्डन राहुल शर्मा ने रोका तो बदसलूकी की। तीनों युवकों ने गार्ड और वार्डन के साथ हाथापाई तक की। इस तरह लगातार हो रही इन घटनाओं को देखते हुए महामंडलेश्वर ने पुलिस से सुरक्षा देने का आग्रह किया है। धमकी भरे पत्र की जानकारी एसपी प्रदीप शर्मा को भेजी गई है। सुमनानंद बोले- जिम्मेदारों ने संज्ञान नहीं लिया
महामंडलेश्वर सुमनानंद गिरि ने कहा कि, पत्र भेजने वाले व्यक्ति की जानकारी हमें नहीं है। इसके पहले भी कई बार इसी तरह से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से धमकियां मिल चुकी हैं। कुछ लोगों को सनातन का प्रचार-प्रसार रास नहीं आ रहा है। इस लिए इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। शासन-प्रशासन को भी इस बारे में सूचनाएं दी जाती हैं लेकिन न जाने किस कारण से कोई जवाबदार व्यक्ति संज्ञान नहीं ले रहा है। पुलिस मुख्यालय को भी धमकी भरे पत्र की सूचनाएं दी गई हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से भी मुलाकात कर सूचना दी थी। उन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद सुरक्षा देने की बात कही थी। लेकिन उसके बाद कोई रुचि नहीं दिखाई। इसके पहले शिवराज जी को भी सूचना दी थी। वे अपना काम कर रहे, मैं अपना काम कर रहा
सुमनानंद गिरि ने कहा कि मैं तो सनातन का काम कर रहा हूं और करता रहूंगा। जब तक शरीर में प्राण है, धमकियां मिलती रहेंगी। वे लोग अपना काम कर रहे हैं, मैं अपना काम कर रहा हूं। जिस दिन हमारा समय आ जाएगा उस दिन न सुरक्षा व्यवस्था काम आएगी न कुछ और। ये जरूर है कि उस दिन जिम्मेदार श्रद्धांजलि देने जरूर आएंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *