मरवाही में देर रात तक पान दुकान खोले जाने की शिकायत पर दुकान बंद करवाने पहुंची पुलिस पेट्रोलिंग टीम के जवान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित पुलिस जवान की शिकायत पर पान दुकान संचालक और उसके बेटे के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा सहित गम्भीर धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं मामला दर्ज के बाद से दोनों आरोपी पिता-पुत्र फरार हैं। जानकारी के मुताबिक मरवाही बस स्टैंड के पास सुनील गुप्ता और उनके बेटे स्पर्श गुप्ता पान ठेला लगाते हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस में शिकायत की थी कि देर रात तक पान ठेला खुले होने की वजह से असामाजिक तत्व मौके पर एकत्रित हो जाते हैं। शिकायत पर पुलिस के जवान रमेश जायसवाल दुकान बंद कराने मौके पर पहुंचे थे। इस बीच बहस के दौरान पिता-पुत्र की जोड़ी ने दुकान पर रखे डंडे से रमेश पर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए।मरवाही थाना प्रभारी रण छोर सेंगर ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी के लिए टीम भी बनाकर रवाना की गई है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।