बोकारो स्टील प्लांट में जॉब के लिए गई जान:बेंगलुरु से बीटेक करने के बाद आया था बोकारो, 30 मार्च को हुई थी सगाई

प्रेम महतो (29) का सपना था कि वो एक दिन बोकारो स्टील प्लांट में जॉब करेगा। विस्थापित होने और अप्रेंटिस की ट्रेनिंग लेने के बाद यह सपना एक पक्की उम्मीद में बदल गई थी। 12 साल पहले निकली वैकेंसी और ट्रेनिंग के बाद भी जॉब नहीं मिली तो हक की लड़ाई के लिए धरना प्रदर्शन पर बैठ गया। गुरुवार की शाम सीआईएसएफ के लाठी चार्ज के दौरान प्रेम की मौत हो गई। तुपकाडीह के पास शिबू टांड़ निवासी प्रेम के पिता वीरू महतो बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत हैं। प्रेम दो भाई हैं। दोनों भाई कंपिटीशन की तैयारी कर रहे थे। प्रेम ने बेंगलुरु से बीटेक की पढ़ाई की थी। गिरिडीह में शादी तय हो चुकी थी प्रेम के छोटे भाई प्रशांत ने बताया कि भैया की गिरिडीह में शादी तय हो चुकी थी। 30 मार्च को ही सगाई हुई थी। अभी शादी की तिथि नहीं रखी गई थी। भैया गुरुवार को लाइब्रेरी गए थे। वहां से घर आए और खाना कर अप्रेंटिस संघ के आंदोलन में शामिल होने की बात कह चले गए थे। प्रेम शांत और विनम्र स्वभाव का था: दादा पूरे परिवार को शाम में घटना की जानकारी मिली। प्रेम के मामा विनीत शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि अचानक भगदड़ मचने और लाठीचार्ज के दौरान प्रेम गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। प्रेम के दादा गणेश महतो ने कहा कि जैसा उसका नाम था, वैसा ही उसका स्वभाव भी था। प्रेम शांत और विनम्र था। प्रशिक्षण देने के बाद भी जॉब नहीं दी गई प्रेम के चाचा नरेश ने बताया कि आज से 12 साल पहले बोकारो स्टील प्लांट ने विस्थापितों के लिए वैकेंसी निकाली थी। इसमें हर वार्ड से एक व्यक्ति को प्रशिक्षित करके जॉब दिया जाना था। इसका नाम रखा गया था अप्रेंटिस। 12 साल बीत गए और प्रशिक्षण देने के बाद भी जॉब नहीं दी गई। इसी जॉब की डिमांड के लिए प्रेम भी विस्थापित अप्रेंटिस संघ के बैनर तले धरना पर बैठा था। क्या है मामला बोकारो स्टील प्लांट में गुरुवार को विस्थापित अप्रेंटिस संघ के प्रदर्शन के दौरान सीआईएसएफ के लाठीचार्ज से घायल प्रेम महतो की मौत हो गई थी। सीआईएसएफ के लाठीचार्ज में उसके सिर पर ही चोट लगी। वह सड़क पर गिर गया। उसके सिर से खून बहने लगा। लोग उसे लेकर बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचे, जहां उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया। इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही दर्जनों विस्थापित सेक्टर-4 सिटी सेंटर पहुंच गए और दुकानों को जबरन बंद करा दिया। कई दुकानदारों ने भी अपनी-अपनी दुकानें खुद ही बंद कर दी। ———————————- ये भी पढ़िए बोकारो स्टील प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक गिरफ्तार:मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए का मुआवजा , तीन माह में नौकरी समेत सभी मांगें मंजूर बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) में विस्थापित अप्रेंटिस संघ के आंदोलन के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। डीसी विजया जाधव ने बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) हरी मोहन झा को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। पढ़िए पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *