बालोतरा जिले की सिवाना पुलिस ने मारपीट, छेड़छाड़ और एससी-एसटी मामले में 8 माह से फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से अलग-अलग वेश बदलकर फरारी काट रहा थे। आरोपी सिवाना थाना सर्कल के टॉप-10 आरोपियों में शामिल है। फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार 17 अप्रैल को पीड़िता ने सिवाना थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया की 16 अप्रैल की रात को 10 बजे के आसपास पूरण सिंह, धनसिंह, विजय सिंह, सुरेश पुरानी अदावत के चलते शराब के नशे में धूत होकर तीन बाइक पर सवार होकर आए। मारपीट करने की नीयत से मेरे घर के अंदर जबरदस्ती घुस कर भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। मेरे बेटे के साथ मुक्कों, लातों से मारपीट करने लगे। घर खाली करने की धमकियां देने लगे। जातिसूचक शब्दों से किया अपमानित पूरण सिंह व सुरेश ने मेरा चुनरी खींच कर शरीर से अलग कर दिया। मेरी लज्जा भंग करते हुए मुझे जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। धनसिंह उर्फ धनवीर सिंह, विजयसिंह व पूरण सिंह ने जान से मारने की धमकी दिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने एससी-एसटी की धाराओं सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। जांच सिवाना डीएसपी की ओर से की गई। डीएसपी नीरज कुमार शर्मा ने बताया- घटना स्थल पर पहुचंकर मौका मुआयना किया गया। टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस की दबिश देने से आरोपी वेश बदलकर फरार हो गए। तकनीकी और सूचना के आधार पर आरोपी धन सिंह उर्फ धनवीर सिंह पुत्र चंदनसिंह, पूर्ण सिंह पुत्र गंगा सिंह व सुरेश कुमार उर्फ सुराराम पुत्र राणाराम तीनों निवासी सिणेर पुलिस थाना सिवाना को डिटेन किया गया। आरोपियों से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं कई केस पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के रिकॉर्ड को खंगाला तो धनसिंह के खिलाफ सिवाना थाने में एक, पूर्ण सिंह के खिलाफ सिवाना थाने में मारपीट एससी-एसटी सहित अलग-अलग धाराओं में चार मामले दर्ज है। वहीं सुरेश कुमार के खिलाफ एक मामला दर्ज है। कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल सालूराम, कॉन्स्टेबल धर्मेद्र कुमार शामिल रहे।