लुधियाना|पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित मालवा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल मॉडल ग्राम लुधियाना का 8वीं कक्षा का परिणाम उत्कृष्ट रहा। इस संबंध में अधिक जानकारी साझा करते हुए प्रिंसिपल करणजीत सिंह ने बताया कि स्कूल की ओर से आठवीं कक्षा के कुल 53 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी। ये सभी उत्कृष्ट अंकों के साथ नौवीं कक्षा में पहुंचे हैं। चाहत वर्मा स्कूल में प्रथम स्थान पर रहीं, जिन्होंने 600 में से 565 अंक हासिल किए हैं। मैनेजर डॉ. कंवलप्रीत कौर ने सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. मनोज कुमार, हरपाल सिंह, परमबीर सिंह, शरणजीत सिंह, वरिंदर सिंह, मनदीप सिंह, मैडम रविंदर कौर, गुरप्रीत कौर और अन्य सदस्यों ने भी छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी।