लुधियाना| पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 8वीं कक्षा का नतीजा घोषित किया गया। इसमें एवीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल रमेश नगर टिब्बा रोड के छात्रों का परिणाम शानदार रहा। स्कूल की छत्रा आंचल तिवारी ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया। अंजली ने 92.5 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा व कृष्णा ने 92.3 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। एवीएम स्कूल के लगभग 15 छात्रों ने 80 प्रतिशत अंक हासिल किए। इस मौके पर प्रिंसिपल आनंद सिंह ने सभी अध्यापकों और छात्रों को उनकी इस सफलता पर बधाई दी।