लुधियाना| अन्न जल सेवा ट्रस्ट द्वारा दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर सिविल अस्पताल लुधियाना परिसर में एक भव्य कन्या पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया। इस धार्मिक और सामाजिक आयोजन का उद्देश्य कन्याओं के पूजन द्वारा नारी शक्ति का सम्मान करना और जरूरतमंद मरीजों को स्वादिष्ट व पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाना था। इस मौके मेयर प्रिंसिपल इंदरजीत कौर, सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर, डिप्टी मेयर प्रिंस जौहर, जतिंदर जिन्दी व राजीव सरोए ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई।