अमृतसर | अशोका सीनीयर सेकेंडरी स्कूल अजीत नगर का 8वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम शानदार रहा। स्कूल के प्रांगण में मैरिट और स्कालरशिप हासिल करने वाले विद्यार्थीयों को सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रिंसीपल सुनैना और निर्देशक सुशील अग्रवाल ने इस मौके पर होनहार विद्यार्थीयों के माता पिता को बधाई दी। उन्होंने बताया कि स्कूल का परिणाम 100 फीसदी रहा। स्कूल के 15 विद्यार्थीयों ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा, 27 विधार्थियों ने 85 प्रतिशत अथवा इस से अधिक अंक हासिल कर मैरिट स्कालरशिप में स्थान पाया। स्कूल के सभी विद्यार्थीयों ने प्रथम श्रेणी मे परीक्षा पास की। स्कूल की छात्रा रिया (96.8%), अंक लेकर स्कूल मे प्रथम, सुखमीत कौर (96.3%) अंक लेकर स्कूल में दूसरे, तथा करिश्मा कपूर (96.2%) अंक लेकर स्कूल मे तीसरे स्थान पर रही।