सीनियर वीमेंस नेशनल चैंपियनशिप में हॉकी झारखंड के साथ खिताब जीतने से लेकर सीनियर नेशनल कैंप में जगह बनाने तक, बीते कुछ हफ्ते महिमा टेटे के लिए किसी सपने से कम नहीं रहे हैं। 21 वर्षीय मिड फील्डर इस समय बेंगलुरु के साई सेंटर में सीनियर खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं, जिनमें उनकी बड़ी बहन और टीम की कप्तान सलीमा टेटे भी शामिल हैं। शनिवार को हॉकी इंडिया द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में महिमा टेटे ने बताया कि मैं हमेशा अपनी दीदी के नक्शे कदम पर चल कर देश के लिए अच्छा करना चाहती थी। अब जब मैं भी उनके साथ कैंप में ट्रेनिंग कर रही हूं तो बहुत अच्छा लग रहा है। जब भी मुझसे कुछ गलती होती है, तो दीदी मुझे सुधारने के लिए गाइड करती हैं। महिमा ने कहा कि कैंप से पहले सलीमा ने उन्हें कई जरूरी बातें समझाई थी। उन्होंने कहा कि ग्राउंड पर अपना 100 प्रतिशत देना। डोमेस्टिक मुकाबलों की तुलना में सीनियर लेवल पर खेल काफी तेज होता है और हमेशा तैयार रहना पड़ता है। इससे मुझे खुद को मेंटली तैयारी करने में मदद मिली।कोर ग्रुप में जगह बनाने में महिमा रही कामयाब पहले महिमा 65 सदस्यीय कोर ग्रुप में चुनी गई थीं, लेकिन ट्रेनिंग में शानदार प्रदर्शन के चलते उनका नाम दो अप्रैल को घोषित 40 सदस्यीय मुख्य सूची में आ गया। सीनियर खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग के अनुभव पर महिमा ने कहा, यह मेरे लिए बिल्कुल नया कॉम्बिनेशन है। मैं बहुत खुश हूं कि देश की टीम का हिस्सा हूं, लेकिन मुझे खुद को उस स्तर तक ले जाना होगा, जिसके लिए कड़ी मेहनत जरूरी है।