हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव मिला है। मृतक की पहचान रामगढ़ जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी टिंकू राम के रूप में हुई है। वह 38 वर्ष के थे। घर लौटने की बात कहकर निकले थे टिंकू अपने ससुराल नावाडीह, कटकमदाग में आए हुए थे। सुबह वह घर लौटने की बात कहकर निकले थे। कुछ घंटों बाद ही स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर उनका शव देखा और पुलिस को सूचना दी। कटकमदाग थाना पुलिस और रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग भेज दिया है। मृतक के ससुर वासुदेव भुइया ने बताया कि टिंकू की अचानक मौत पूरी तरह चौंकाने वाली है। कुछ समय के लिए रेल यातायात बाधित रहा मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। पत्नी समेत पूरा परिवार शोक में डूबा है। घटना की खबर सुनकर गांव के लोग भी बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। घटना के कारण कुछ समय के लिए रेल यातायात बाधित रहा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को हटाया और रेल संचालन पुनः शुरू करवाया।