अबोहर में स्कूल हेडमास्टर पर हमला:तीन नकाबपोश बदमाशों ने तेजधार हथियार मारा, बाइक और फोन छीनकर भागे

अबोहर में एक प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर के साथ लूटपाट हुई है। बजीतपुर कटियांवाली के रहने वाले 50 वर्षीय राजिंद्र कुमार रात साढ़े 9 बजे शहर से अपने घर लौट रहे थे। डंगरखेड़ा रेलवे पुल के पास तीन नकाबपोश बदमाश तेजधार हथियारों के साथ खड़े थे। उन्होंने राजिंद्र को रोका और हमला कर दिया। हमले में उनके हाथ की हड्डियां टूट गईं। हालांकि, हेलमेट पहने होने की वजह से सिर पर चोट नहीं आई। बदमाश उनका फोन और बाइक लूटकर फरार हो गए। राजिंद्र ने किसी राहगीर के फोन से गांव वालों को सूचना दी। गांव के इमीचंद ने उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और मामले की जांच जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर असामाजिक तत्व अक्सर घूमते रहते हैं। पुलिस की गश्त न होने से अपराधियों के हौसले बढ़े हुए हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से इस मार्ग पर गश्त बढ़ाने की मांग की है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *