फाजिल्का जिले के अबोहर के थाना नंबर एक की पुलिस ने एक नशा तस्कर को 50 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान धर्म नगरी के रहने वाले दीपक कुमार उर्फ सागर के रूप में हुई है। पकड़े गए युवक से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास गश्त पर थी टीम जानकारी के अनुसार एसआई अमरीक सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मलोट रोड ओवरब्रिज के पास पीडब्ल्यूडी कार्यालय के निकट गश्त कर रही थी। इस दौरान एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। उसने अपनी लोअर में छिपाया हुआ प्लास्टिक का लिफाफा पैर के नीचे छिपाने का प्रयास किया। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस पुलिस ने संदिग्ध व्यवहार देख युवक की तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 22, 61, 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।