फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद बस स्टैंड के पास दो दुकानों में आग लग गई। इस हादसे में लगभग काफी नुकसान हुआ है। दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना देर रात की है। कबाड़ व्यापारी सुच्चा सिंह ने बताया कि वह लंबे समय से इस व्यवसाय से अपना परिवार चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि माल आगे सप्लाई के लिए जमा किया था। आसपास के लोगों ने उन्हें आग लगने की सूचना दी। जब तक वह मौके पर पहुंचे, सारा सामान जल चुका था। फायर अफसर जतिंदरपाल सिंह के अनुसार आग तेजी से फैल रही थी। इसे काबू में करने के लिए सरहिंद और मंडी गोबिंदगढ़ से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं। रात का समय होने के कारण स्थिति नाजुक थी। फायर ब्रिगेड और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आग को और फैलने से रोका जा सका।