रायपुर में एक्ट्रेस अदा शर्मा के कमरे में भूत:VIDEO बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, श्रीराम और जगन्नाथ मंदिर में किए दर्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा प्राइवेट इवेंट में शामिल होने के लिए रायपुर आई थी। इस बीच अदा शर्मा ने राम मंदिर और जगन्नाथ मंदिर में भगवान के दर्शन किए। सोशल मीडिया पर उन्होंने मंदिर दर्शन की तस्वीर भी पोस्ट की। रायपुर के राम मंदिर में अदा शर्मा ने माथे पर श्रीराम का टीका लगवाया। जगन्नाथ मंदिर के शांत माहौल में बैठी दिखाई दीं। अपने होटल के कमरे में उन्होंने एक वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को पोस्ट करते अदा ने फनी अंदाज में बताया कि, उनके कमरे में भूत है। दरअसल, होटल के कमरे में एक लैंप खुद ही ऑन-ऑफ हो रहा था। इसी मूमेंट को एक्ट्रेस ने फनी अंदाज में शूट किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। 2008 में की थी करियर की शुरुआत बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने साल 2008 में आई फिल्म ‘1920’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में सफल नहीं रह पाई थी, लेकिन अदा शर्मा को पहचान दिला गई थी। इस फिल्म के बाद अदा शर्मा बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस बन गई थीं। अब अदा शर्मा अपने करियर में 39 से ज्यादा फिल्में और सीरीज में काम कर चुकी हैं। इनमें से कुछ फिल्में बतौर लीड हीरोइन ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर चुकी हैं। ‘केरला फाइल्स’ ने खूब कमाई की थी अदा शर्मा की फिल्म ‘केरला फाइल्स’ ने खूब कमाई की थी। अब अदा शर्मा एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और अपनी धाकड़ फैन फॉलोइंग के लिए जानी जाती हैं। इतना ही नहीं फैन्स के बीच अदा शर्मा की दीवानगी का आलम ये है कि खून से ही पेंटिंग बना दे रहे हैं। फैन ने खून से बनाई पेंटिंग हाल ही में अदा शर्मा ने ही इसका खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि एक फैन ने अपने खून से ही अदा शर्मा की पेंटिंग बना दी। हालांकि अदा शर्मा ने इसको लेकर कहा कि, मैं जानती हूं कि लोग मुझे प्यार करते हैं लेकिन खून से पेंटिंग न बनाएं। अदा एक भरतनाट्यम डांसर भी हैं । कभी-कभी हाथ में गिटार लेकर गाना गाते भी फैन्स अदा को अक्सर देखते रहते हैं। अदा शर्मा अपने शिव तांडव के डांस और गाने के लिए भी काफी पॉपुलर हैं। बीते दिनों शिवरात्रि पर अदा शर्मा ने इसकी झलकियां दिखाई थीं। जिसमें अदा ने बीच पर नटराज की मुद्रा में शिव तांडव गाया था। ये वीडियो भी काफी वायरल रहा था।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *