गडकरी का तंज-निवेश करना है तो करो,नहीं करो तो अच्छा:सभी राज्य के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की बैंड बजी हुई है; बस में हॉर्न के अलावा सब बजता है

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सभी राज्यों के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट पर तंज कसते हुए कहा कि इनकी बैंड बजी हुई है। मैंने अभी टीवी पर एक लाइन चलते हुए देखी कि जयपुर में कहीं एक बस में 50 सवारी बिना टिकट के पकड़ी गई। वे बोले मुझे नहीं पता कि आपके यहां ट्रांसपोर्ट के क्या हाल है? लेकिन अधिकतर राज्यों में ट्रांसपोर्ट की बहुत बड़ी विशेषता है, वह विशेषता यह है कि बस में हॉर्न को छोड़कर सब कुछ बजता है। केंद्रीय मंत्री मंगलवार को राइजिंग राजस्थान समिट के इन्फ्रास्ट्रक्चर एन इम्पोर्टेन्ट लिंक इन द सप्लाई चेन सेक्टोरल सेशन में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि नागपुर में देश की पहली ऐसी बस चलाने की तैयारी की जा रही है, जिसमें कंडक्टर नहीं होगा। इसके अलावा एग्जीक्यूटिव क्लास की लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी। यह कंडक्टर वाला ट्रांसपोर्ट सिस्टम नहीं चल सकता है। गडकरी ने तंज कसते हुए कहा- मैं गारंटी देता हूं कि 5 जनवरी से जयपुर-दिल्ली हवाई सेवा बंद हो जाएगी। यह क्यों होगा, मैं आपको बताता हूं। दिल्ली से जयपुर आने के लिए एक घंटा पहले एयरपोर्ट पहुंचो। बोर्डिंग पास और अन्य औपचारिकताओं में आधा घंटा लगेगा। उसके बाद सफर में डेढ़ घंटा लगेगा। फिर जयपुर एयरपोर्ट पर उतरकर घर जाने में अलग से समय लगेगा। वहीं, एक्सप्रेस-वे से दिल्ली से जयपुर आने में मात्र सवा दो घंटे का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे राजस्थान के जिन जिलों से गुजरता है, वो ट्राइबल जिले हैं। यह जिले आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े हुए हैं। रोड का विकास होगा तो इन जिलों में भी समृद्धि आएगी। गडकरी ने कहा- हम गरीबों को पैसे वाला बनाएंगे
गडकरी ने कहा कि अब हमने तय किया है कि हम गरीब लोगों को धनवान बनाएंगे। हम इस तरह की योजना ला रहे हैं, जिसमें करीब 25 प्रतिशत का निवेश छोटे लोगों का होगा। गडकरी ने कहा कि यहां निवेशक बैठे हैं। मैं बहुत आदर के साथ कह रहा हूं, इसे मेरा घमंड नहीं समझे। आप इंवेस्ट करो तो अच्छा, नहीं करो तो अच्छा। लोग पैसा देने के लिए लाइन लगाकर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि हम चपरासी, बाबू, कॉन्स्टेबल, किसान, आम आदमी से कह रहे हैं कि तुम्हारे पैसे से हाईवे बनाएंगे और उसकी कमाई तुम्हारी जेब में डालनी है। इसके बदले एनएचआई 8.05 प्रतिशत ब्याज देगा। आज कोई भी बैंक एफडी पर इतना ब्याज नहीं देता है। गडकरी ने कहा कि देश में पैसे की कोई कमी नहीं है। बस ईमानदारी से काम करने और पॉजिटिव अप्रोच के साथ काम करने की जरूरत है। नितिन गडकरी के पास से कोई खाली हाथ नहीं आता
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश के सभी विधायक और सांसदों को यह विश्वास है कि अगर वो नितिन गडकरी के पास जाएंगे तो खाली हाथ नही आएंगे। गडकरी के पास से कोई खाली हाथ नहीं आता है। अगर आप इनके पास बैठोगे तो आपको बहुत सारे आइडिया काम करने के लिए दे देंगे और जो काम लेकर जाओगे उसे कर भी देते हैं। एक्सप्रेस-वे में आने वाले भारत का विजन
सीएम ने कहा – हमारे एक्सप्रेस-वे में आने वाले भारत का विजन दिखता है, क्योंकि हम लोग काम करना चाहते हैं। इसलिए हम 5 साल ही नहीं, आगे के 25 से 30 साल का विजन लेकर चलते हैं। आज राजस्थान को एक्सप्रेस-वे, भारतमाला प्रोजेक्ट, ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर का फायदा मिल रहा है। हमारे यहां देश का तीसरा सबसे बड़ा हाईवे नेटवर्क है। करीब 3 लाख करोड़ का सड़क नेटवर्क है। हम प्रदेश में 53 हजार करोड़ की सड़कें बना रहे हैं। राजस्थान के लिए कई घोषणाएं कीं
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान के लिए कई घोषणाएं कीं। उन्होंने 30 हजार करोड़ रुपए लागत की 800 किमी. लंबी 9 परियोजनाओं की घोषणा की। …. राइजिंग राजस्थान से जुड़ी ये भी पढ़िए… भजनलाल बोले- हमारे पास बाबा और मामा दोनों:किरोड़ीलाल ने कहा- सीएम पर लोग शक करते हैं, शिवराज बोले-किरोड़ी राजस्थान को बाबा नहीं होने देंगे
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारे पास मामा और बाबा दोनों हैं। देश के कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं। जिन्हें जनता मामा के नाम से पहचानती है। उनके साथ ही हमारे बीच में बाबा किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान के कृषि मंत्री भी हैं। पढ़ें पूरी खबर… सीएम भजनलाल के शो छोड़कर जाने से सोनू निगम नाराज:बोले- अगर आपको जाना है तो आया ही मत करो, पहले ही चले जाया करो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनके मंत्रियों के प्रति बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने नाराजगी जताई है। साथ ही, नसीहत भी दे डाली है। कहा है- मेरा आपसे निवदेन है कि अगर आपको जाना है तो आया ही मत करो। शो से पहले ही चले जाया करो। मुझे मालूम है कि आप लोग महान लोग हैं। आप बहुत बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। शो में बैठकर अपना टाइम वेस्ट नहीं करना चाहिए। आपको पहले ही चले जाना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *