छत्तीसगढ़ में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम पंचायत कोसीर के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सुनीता विष्णु चंद्रा के घर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ग्रामीणों ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। आग से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है। आग लगने का कारण अज्ञात हालांकि, घर में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन आग जल्दी ही फैल गई, जिससे उसे बुझाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। फिर भी, आग में लाखों रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है। मौके पर पहुंची कोसीर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया दौरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष के घर में आगजनी की खबर मिलने के बाद सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े भी कोसीर पहुंचे और वहां की स्थिति का जायजा लिया। विधायक ने कहा कि सुनीता विष्णु चंद्रा के घर में हुई आगजनी से घर पूरी तरह जल चुका है। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में फायर ब्रिगेड सारंगढ़, कोसीर पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयासों के लिए उनका मनोबल बढ़ाया।


