मंत्री बोले- बच्चों के भविष्य से समझौता नहीं:कुंवर विजय शाह ने कहा- 50% से कम रिजल्ट देने वाले प्राचार्य और शिक्षकों को हटाओ

ट्राइबल के विद्यालयों में स्कूलों के खराब रिजल्ट पर जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह ने नाराजगी जताई है। उन्होंने विभाग के अफसरों से कहा है कि कम रिजल्ट देने वाले विद्यालयों के प्राचार्य और शिक्षकों को उस विद्यालय में रहने का कोई अधिकार नहीं है। इसलिए ऐसे विद्यालयों के प्राचार्यों और शिक्षकों का तुरंत तबादला किया जाए। मंत्री ने कहा कि ऐसे प्राचार्यों और शिक्षकों को साथ रखकर बच्चों के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार समझौता नहीं किया जा सकता। मंत्री ने कहा कि अब हर साल ट्राइबल मीट का आयोजन किया जाएगा। मंत्री डॉ. विजय शाह ने कहा कि अधिकारियों को मोटिवेशनल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि आपको शत प्रतिशत परिणाम चाहिए तो संवेदनशीलता के साथ सकारात्मक सोच भी रखना होगी। जनजातीय कार्य विभाग के दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यक्रम के समापन पर उन्होंने कहा- विभाग एक परिवार की तरह हैं। जिस तरह परिवार में माता-पिता मुखिया होते हैं। आयुक्त श्रीमन शुक्ल ने अपनी कार्य कुशलता और तत्परता से विभाग को एक नई दिशा दी है। अधिकारी छात्रावास में करें रात्रि विश्राम मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि जिले में पदस्थ अधिकारी अपने जिलों में स्थित छात्रावासों में बच्चों के साथ रात्रि विश्राम करें। अगर आप चाहते हैं कि छात्रावासों की दशा और व्यवस्थाओं में सुधार हो तो आपको 15 दिन में एक रात छात्रावासों में बच्चों के साथ रुकना होगा। जब आप बिस्तर पर सोयेंगे तो बिस्तरों की हालत सुधरेगी। उनके साथ खाना खाएं। आपको भी मालूम होना चाहिए कि वे किस प्रकार का भोजन कर रहे हैं। उनके रहने के कमरे, बाथरूम आदि में अपने आप सुधार आएगा। बच्चों के साथ वक्त बिताएंगे तो वे अपने मन की बात आपसे कह सकेंगे। आपके रुकने से अन्य कर्मचारी भी काम के प्रति गंभीर होंगे। यस सर नहीं अब कहेंगे जय हिन्द मैडम मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि स्कूलों में उपस्थिति के समय जब टीचर बच्चों का नाम पुकारते हैं तो बच्चे प्रतिउत्तर में यस मैडम या यस सर नहीं कहेंगे। अपना नाम सुनने पर उपस्थिति दर्ज कराने के लिए वे जय हिन्द सर या जय हिन्द मैडम कहेंगे। ट्राइबल मीट का होगा आयोजन मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि शासकीय सेवा में काम के तनाव को कम करने के लिए साल में एक बार ट्राइबल मीट का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार से रविवार तक चलने वाली इस मीट के आयोजन में अधिकारी और कर्मचारी अपने परिवार के साथ भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि सभी लोग माता-पिता को भी इस विभागीय मीट में साथ लेकर आएं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *