ग्वालियर में लूट के बाद भाग रहे बदमाशों को पकड़ने के दौरान एक पुलिसकर्मी उछलकर उनकी कार के बोनट पर चढ़ गया। लेकिन बदमाशों ने कार नहीं रोकी। पुलिसकर्मी बोनट पर लटका रहा। बदमाश इसी हालत में करीब एक किलोमीटर तक कार दौड़ाते रहे। इसका वीडियो भी सामने आया है। एक चौराहे पर जब कार की स्पीड कम हुई तो पुलिसकर्मी कूद गया। उसने राहगीरों की मदद से कार का बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वो फरार हो गए। इसके बाद उसने अपने अधिकारियों को सूचना देकर नाकेबंदी कराई। आखिरकार कार सवार दो बदमाश गिरफ्त में आ गए, हालांकि तीन भाग गए। ये घटना मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे चंद्रबदनी नाका बस स्टैंड के पास की है। पुलिसकर्मी का नाम नरेंद्र कुमार है। वह ग्वालियर में सीएसपी का वाहन चालक है। दो तस्वीरों में देखें फिल्मी स्टाइल में हुई घटना पुलिसकर्मी से 10 हजार रुपए और एटीएम कार्ड लूटकर भागे बदमाश
सोमवार को कार सवार 5 बदमाशों ने नरेंद्र कुमार से 10 हजार रुपए नकद और एटीएम कार्ड लूट लिखा और भागने लगे। नरेंद्र कुमार ने उनका पीछा किया। इस दौरान वह बदमाशों की कार पर लटक गया। बदमाश इसी हालत में कार दौड़ाते रहे। किसी तरह वह कार से नीचे कूदा। बदमाशों ने नरेंद्र कुमार के एटीएम कार्ड से शिंदे की छावनी स्थित एटीएम से 20 हजार रुपए भी निकाल लिए। नरेंद्र के बताने पर सीएसपी ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी। पुलिस ने शहर से बाहर निकलने के सभी पॉइंट पर नाकाबंदी कर दी। जिस पर मुरैना रोड निरावली पॉइंट पर पुलिस ने कार को घेर लिया। कार में सवार तीन बदमाश कूदकर भाग गए। 2 बदमाशों को पुलिस ने कार सहित गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। हाथापाई कर छीन लिए रुपए
शहर के 13वीं बटालियन कैंपस निवासी नरेन्द्र पालिया पुलिस में हवलदार (प्रधान आरक्षक) हैं। अभी वह एसडीओपी बेहट व सीएसपी लश्कर मनीष यादव के वाहन पर बतौर चालक पदस्थ हैं। चंद्रवदनी नाका पर उनका मकान बन रहा है। मंगलवार को नरेंद्र छुट्टी पर थे। वह अपने मकान पर काम कर रहे ठेकेदार को भुगतान करने के लिए जा रहे थे। उन्होंने चंद्रवदनी नाका स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 10 हजार रुपए रुपए निकाले। जब वह कैश निकाल रहे थे तो पहले एक लड़का आकर खड़ा हो गया। जब सिपाही ने अपना पिन टाइप किया तो उसने देख लिया। इसके बाद तीन लड़के और अंदर आ गए। नरेंद्र ने सोचा कि वह कैश निकालने आए होंगे। लेकिन, इसी समय लड़कों ने हवलदार से हाथापाई शुरू कर दी। उसकी जेब में रखे 10 हजार रुपए के साथ ही उसका डेबिट कार्ड छीन लिया। फिर सड़क पर दूसरी तरफ रखी अपनी कार में बैठकर फरार हो गए। पुलिसकर्मी को बोनट पर टांगकर दौड़ाते रहे कार
जब पुलिसकर्मी नरेंद्र ने कार को रोकना चाहा तो बदमाशों ने उसे टक्कर मार दी। वे उछलकर कार की बोनट पर आ बैठे। कार को हवलदार ने कसकर पकड़ लिया, लेकिन बदमाशों ने कार को दौड़ा दिया। कार को बदमाश दौड़ाते हुए पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने से चंद्रवदनी नाका से होते हुए विवेकानंद चौराहा फिर चेतकपुरी पहुंचे। यहां ट्रैफिक का रस होने पर कार को स्लो किया तो पुलिसकर्मी कूद गया। इसके बाद बदमाश भाग गए, लेकिन हवलदार ने एक राहगीर की मदद से कार का पीछा शुरू किया। शिंदे की छावनी पर ATM से निकाला कैश
पुलिसकर्मी ने एक राहगीर की गाड़ी पर सवार होकर बदमाशों की कार का पीछा किया। जिस पर कार अचलेश्वर, इंदरगंज, छप्परवाला पुल तक दिखी, लेकिन उसके बाद लापता हो गई। कुछ ही मिनट बाद नरेंद्र के मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके डेबिट कार्ड से शिंदे की छावनी स्थित एचडीएफसी के एटीएम से 20 हजार रुपए कैश निकाल लिए गए। नरेंद्र ने तत्काल एसडीओपी को सूचना दी। उन्होंने कंट्रोल रूम को अलर्ट किया। निरावली पॉइंट पर कार छोड़कर तीन भागे, दो पकड़े
कंट्रोल रूम पर पॉइंट आते ही पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। तभी शहर की ओर से निरावली पाइंट की तरफ एक स्लेटी रंग की कार DL12 CA-5606 आते हुए दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोका तो चालक ने कार को वहीं छोड़कर तीन बदमाश भाग गए, जबकि दो पुलिस की पकड़ में आ गए। पुलिस ने कार को जब्त कर दो बदमाशों को पकड़कर लूट का मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
पुलिस इस मामले में चंद्रवदनी नाका से लेकर बस स्टैंड चौराहा, विवेकानंद चौराहा व चेतकपुरी के अलावा शहर के अन्य पॉइंट पर सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस के कैमरे काफी पॉइंट पर बंद मिले हैं, लेकिन स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी कैमरों में बदमाश नजर आ रहे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। साथ ही पकड़े गए दोनों बदमाशों से पूछताछ के बाद पूरी कहानी निकाल रही है। सीएसपी मनीष यादव ने बताया- मेरे वाहन चालक नरेंद्र पालिया के साथ लूट की वारदात हुई है। जिस पर पॉइंट अलर्ट किए गए थे। जिसमें 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।