ज्ञानेश कुमार पहली बार तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे:झारखंड में लोस और विस चुनाव में हुए कार्यों को जानने 11 को आएंगे मुख्य चुनाव आयुक्त

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार 11 अप्रैल को झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचेंगे। यहां वे लोकसभा व विधानसभा चुनाव 2024 में राज्य में हुए चुनाव कार्यों को जानेंगे। पहले दिन मुख्य सचिव अलका तिवारी, डीजीपी अनुराग गुप्ता और राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार के साथ बैठक करेंगे। 12 और 13 अप्रैल को रामगढ़ के रजरप्पा और दशम फॉल में वॉलेंटियर और अलग-अलग बीएलओ से मिल कर चुनाव में उनके अनुभवों को जानेंगे। मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के कार्यक्रम को लेकर तैयारी बैठक हुई। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने समीक्षा बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारियों को मुख्य चुनाव आयुक्त के दौरे से संबंधित कार्यों को आवंटित किया व उसके बेहतर अनुपालन के निर्देश दिए। उन्होंने रामगढ़ और रांची के कार्यक्रम स्थलों पर तैयारियों का निरीक्षण करते हुए उसे ससमय पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा, राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर, रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री, रांची एसएसपी चंदन कुमार आदि मौजूद थे। वहीं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रामगढ़ जिले के डीसी चंदन कुमार सहित निर्वाचन के कई पदाधिकारी बैठक से जुड़े थे। हाउस-टू-हाउस सर्वे के बारे में जानेंगे ज्ञानेश कुमार बैठक के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त के कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार रामगढ़ और रांची के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे। वे निर्वाचन के दौरान हुए हाउस-टू-हाउस सर्वे के बारे में जानेंगे। बीएलओ ऐप, मतदान का समय प्रबंधन इत्यादि के विषय में उनके अनुभवों को जानेंगे। 12 अप्रैल को रामगढ़ में लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन 2024 में भाग लेने वाले वाॅलेंटियर्स से मुलाकात करेंगे और निर्वाचन के दौरान हुए अनुभवों को जानेंगे। 13 अप्रैल को रांची के दशम फॉल में बीएलओ से मुलाकात करेंगे और दुर्गम क्षेत्रों में उनके किए गए प्रयासों को जानेंगे। क्या घूमने आ रहे ज्ञानेश कुमार या आयोग कर रहा कुछ गंभीर मंथन सबसे बड़ा सवाल यह है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार क्या झारखंड घूमने आ रहे हैं या फिर चुनाव आयोग किसी विषय पर गंभीर मंथन कर रहा है। वैसे तो तीन दिवसीय दौरे में रजरप्पा जाना धार्मिक प्रयोजन हो सकता है। पर, मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक के एजेंडे क्या हैं, इस बारे में अधिकारियों ने जानकारी नहीं दी है। मंगलवार को ही प्रदेश भाजपा कार्यालय में वन नेशन, वन इलेक्शन विषय पर एक उच्चस्तरीय बैठक हुई। सूचना है कि भाजपा ने ऐसी ही बैठकें अन्य राज्यों में भी की हैं। तो, क्या मुख्य सचिव की बैठक में यह भी विषय आ सकता है। परिसीमन का विषय भी अभी राजनीतिक रूप से गर्म है। उल्लेखनीय है कि अगले वर्ष झारखंड में परिसीमन होना है। जानकारों की मानें, तो परिसीमन के चलते झारखंड में लोकसभा और विधानसभा की सीटें बढ़ेंगी। इन सब सवालों और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के झारखंड आने के प्रमुख उद्देश्य पर अधिकारी बोलने से कतरा रहे हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *