पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक 10 मई को रांची में होगी। गृह मंत्री अमित शाह इसकी अध्यक्षता कर सकते हैं। यह बैठक केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन अंतरराज्यीय परिषद सचिवालय द्वारा झारखंड सरकार के सहयोग से आयोजित की जा रही है। इसमें झारखंड के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा कैबिनेट स्तर के उच्च अधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे। इससे पहले यह बैठक 10 दिसंबर 2023 को पटना में हुई थी। हालांकि 4 जुलाई 2024 को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 14वीं स्टैंडिंग काउंसिल की बैठक रांची में हुई थी। बैठक में राज्यों के बीच लंबित विवादों पर भी चर्चा संभव है। इन एजेंडों पर होगी चर्चा बैठक में महिलाओं और बच्चियों से दुष्कर्म मामले की त्वरित जांच और इसके शीघ्र निपटान के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का कार्यान्वयन और बच्चों में कुपोषण दूर करने पर चर्चा होगी। स्कूल बच्चों का ड्रॉप आउट कम करने, आयुष्मान भारत योजना, गांव में पांच किमी के भीतर बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शाखा खोलने पर भी विचार होगा। इसके अलावा दो राज्यों के बीच जलाशयों के विवाद जैसे मुद्दे भी होंगे।