सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के अंतर्गत मंगलवार को स्वास्थ्य सर्वेक्षण के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन तुपुदाना में किया गया। इसमें राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को सर्वेक्षण संबंधित कई जानकारियां दी गईं। उद्घाटन राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के झारखंड राज्य के क्षेत्रीय प्रमुख उप महानिदेशक डॉ. विनीत कुमार और रमन तिरुनेलवेली वेंकटरमन, सेवानिवृत अपर-महानिदेशक ने किया। इस अवसर पर भारतीय सांख्यिकी सेवा के 3 और अधीनस्थ सांख्यिकी सेवा के कुल 65 अधिकारी उपस्थित थे। उप महानिदेशक डॉ. विनीत कुमार ने बताया कि देश के सतत विकास के लिए सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण जरूरी है। इस प्रशिक्षण में प्रतिभागी व्यापक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। स्वास्थ्य पर सर्वेक्षण का उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र पर बुनियादी जानकारी उत्पन्न करना है। सर्वेक्षण अंडमान और निकोबार के दुर्गम इलाकों को छोड़कर संपूर्ण भारत में किया जाएगा। झारखंड राज्य में इसके नमूनों का आकार 576 प्रतिदर्शों का होगा। यह सर्वेक्षण देश के सतत विकास के लक्ष्य को पूर्ण करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान होगा। डॉ. विनीत कुमार ने लोगों से अपील की कि सर्वेक्षण कार्य में क्षेत्र कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग करें। मालूम हो कि भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने इसी साल एक जनवरी से सामाजिक उपभोग स्वास्थ्य पर सर्वेक्षण शुरू किया है। जनवरी से मार्च तक टेलीकॉम पर सर्वेक्षण किया गया। एक अप्रैल से शिक्षा पर सर्वेक्षण शुरू गया , जो जून तक चलेगा। सामाजिक उपभोग स्वास्थ्य पर सर्वेक्षण दिसंबर तक जारी रहेगा। तुपुदाना में ही बुधवार को सर्वेक्षण शिक्षा पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन है।