बोकारो | महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से 22 अप्रैल तक चलने वाले पोषण पखवाड़ा का मंगलवार को शुभारंभ किया गया। जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण प्रदर्शनी व पोषण शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं व लाभार्थियों को पोषण के बारे में बताया गया व विभिन्न केंद्रों पर प्रदर्शनी भी किया गया। पोषण पखवाड़ा के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां विभिन्न विभागों के सहयोग से संचालित किए जाएंगे।